समुहिक विवाह

img

सामूहिक विवाह-2016

“श्री पीपाजी नम: श्री गणेशाय नम: श्री द्वारिकाधीश नम:

श्री पीपा क्षत्रिय पांच -पट्टी दर्जी समाज सामूहिक विवाह समिति

मु.समदडी स्टेशन रोड,जिला बाड़मेर

द्वारा छठा सामूहिक विवाह का शुभ आयोजन महासुदी- ५ सवंत २०७२ शुक्रवार दिनांक 12-02-2016 वसंत पंचमी विवाह हेतु शुल्क राशि 11001

{{हार्दिक निमंत्रण }}

आदरणीय स्वजातिय बंधुओं,___________

आप को जानकर प्रसन्नता होगी की उपरोक्त समिति द्वारा छठ्ठा सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन दिनांक 12-02-2016 वसंत पंचमी को किया जा रहा है इस मांगलिक आयोजन मे विवाह योग्य लड़के -लड़कियों के अभिभावक जिनके सगाई,सबंध हो गये है या विवाह निश्चित हो गये है कृपया अपना पंजीयन करवाकर सक्रिय सहयोग देकर इस मांगलिक कार्यक्रम मे भागीदार बने स्वजातिय बंधुओं से निवेदन है की इस दिन पूर्ण अवकाश रख कर इस मांगलिक आयोजन मे तन-मन से सेवा देकर उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे हार्दिक सहयोग प्रदान करावे.

....वैवाहिक कार्यक्रम....

गणेश पूजन : दिनांक: 12-02-2016 शुक्रवार सुबह 07.30 बजे.

हस्त मिलाप : दिनांक : 12-02-2016 शुक्रवार सुबह 10.35 से 12.35 बजे तक.

प्रीति भोज : दिनांक : 12-02-2016 शुक्रवार दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक

विदाई : दिनांक : 12-02-2016 शुक्रवार सांय 04.30 बजे

..............आयोजन स्थल..........

श्री पीपाजी का मंदिर मु.पो. समदडी (स्टेशन) जिला बाड़मेर (राज.)

नोट :- इस वर्ष छठा सामूहिक विवाह मे उपहार एवं सहयोग राशी स्वेच्छिक ली जायेगी ।

देय उपहार

वर :- (1)सूट (कपड़ा ) साफो एवम् 100 नकद, और नारियल.

वधु:- (1)चांदी का सेट 1 (जूडो) चांदी की पायल जोड़ी, काँसी की थाली वाटकी एवम् बाजोट,पलंग,बिस्तर,एवम् लोहे की अलमारी

(2) सोने का टोपस,(कानरा) सोना की फ़िनी (नाक री ),वरी वेश

नोट:- पंजीयन की अंतिम दिनांक 12-01-2016 अथवा 15 जोड़े होने तक

 (1) सामूहिक विवाह मे हर वर वधु प्रत्येक पक्ष को 75 मेहमानों के भोजन व्यवस्था के कूपन दिए जायेंगे अतिरिक्त भोजन कूपन के लिए समिति से सम्पर्क करे

(2) सामूहिक विवाह मे वर वधु प्रत्येक पक्ष को 50-50 निमंत्रण पत्र दिए जायेंगे जिनका वितरण वह स्वयं करेंगे विवाह के दिन व्यवस्था हेतु प्रत्येक पक्ष को 5-5 युवा कार्यकर्ता व्यवस्था हेतु अनिवार्य उपलब्ध करवाने होंगे

(3) भोजन कक्ष मे बिना पास प्रवेश नही दिया जायेगा (4) विवाह मे वर -वधु पक्ष 12-02-2016 पूर्व के सभी कार्यक्रम अपने स्तर पर ही करेंगे अथवा अपने घर पर ही संपन कर के आवें

(5) विवाह मे पंजीयन के लिये वर की उम्र 21 वर्ष तथा वधु की उम्र 18 वर्ष अनिवार्य है पंजीयन के समय वर वधु के दो दो फोटो एवम् जन्म का प्रणाम पत्र जमा करवाना आवश्यक होगा

(6)वैवाहिक कार्यक्रम मे व्यक्तिगत एवम् सामूहिक विवादा ग्रस्त प्रश्नों को उठाना या उनपर विचार विमर्श एवम् कोई प्रकार की तर्क वितर्क करना निषेध है.

(7)न्यायालय एवम् समाजिक विवाद ग्रस्त प्रकरणों वाले पंजीयन के हकदार नही रहेंगे

(8) समूह विवाह के पूरे कार्यक्रम मे रुपयो की अवारनी करना मना है और मादक प्रदाथो का सेवन करके आना तथा अश्लील प्रदर्शन करना मना है.

(9)विवाह स्थल तक आवागमन की व्यवस्था स्वयं अभिभावकों को करनी होगी

(10) नेतर एवम् कन्यादान राशी समिति द्धारा स्वीकार की जायेगी व्यक्तिगत रुप से किसी जोड़े कोई नही देवे

(11) उपरोक्त कार्यक्रम मे परिवर्तन का अधिकार समिति को रहेगा

विशेष

(12) वर वधु पक्षको विवाह स्थल पर दिनांक 12-02-2016 सुबह 6.00 बजे तक पहुंचकर समिति को सूचित करना अनिवार्य होगा

(13) समूह विवाह बाबत कोई भी निर्णय एवं फेरफार समिति के कार्यकरिणी सदस्य ही करेंगे कृपया इस पर कोई टिप्पणी नही करे !

.. ____विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क करे :____..

(1)गिरधारीलाल मगनाजी भाटी (पाली ) :

M: 09352232393

(2)मोहनलाल सवाजी सोलंकी (तिलवाडा) :

M: 09427068932

(3)बाबूलाल पदमाजी पंवार (टापरा) :

M : 09429210534

(4)दौलतराज शंकरजी पंवार (मोकलसर) :

M : 09427357079

(5)मांगीलाल जोताजी सोलंकी (बोकडा) :

M : 09460093991

(6)मोहनलाल चमनाजी परिहारीया (खंडप):

M : 09724950674

(7)अम्बालाल मोड़ाजी पंवार (पॉयला) :

M : 09726995566

(8)मोहनलाल कस्तूरजी डाभी (ढालू):

M : 08238447075

(9)बगदाजी थोनाजी गोयल (देबावास):

M : 09925028196

(10)नटवरलाल केरिन्गजी पंवार (भानावास):

M : 09376009001

(11)हीरालाल प्रतापजी परिहारिया (शिवगंज़):

M : 09414589333

(12)लालाजी हीरालालजी दैया (डिसा कालवडी):

M : 09408220312

(13)पारसजी तेजाजी गोयल (समदडी):

M : 09460844989

(14) धनराज बंसीलाल दैया (सिडली-जागीर):

M : 09414120587

___=======आयोजक=======___

श्री पीपा क्षत्रिय पांचपट्टी दर्जी समाज सामूहिक विवाह समितिContact.

......

Link Text